झारखंड

jharkhand

27 अगस्त को जेएससीए की बैठक होगी आयोजित, आम चुनाव का मुद्दा नहीं है एजेंडों में शामिल

By

Published : Aug 25, 2019, 5:14 PM IST

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 अगस्त को आयोजित की जाने वाली है. इस बैठक में मुख्य रूप से कुल तीन एजेंडो पर चर्चा की जाएगी.

जेएससीए स्टेडियम

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के आम चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. वहीं, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में 27 अगस्त को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की जाने वाली है. इस बैठक में तीन एजेंडों पर चर्चा की सहमति बनी है.

देखें पूरी खबर

बैठक में इन एजेंडों पर होगी चर्चा

बैठक में जेएससीए के तैयार रूल्स-रेगुलेशन्स पर चर्चा होगी. इससे पहले कि बैठकों में लिए गए फैसलों को अमलीजामा पहनाना भी इस बैठक का मकसद है. वैसे इस बैठक में औपचारिक रूप से भी जेएससीए के चुनाव संबंधित मुद्दे नहीं रखे गए हैं. हालांकि चेयरपर्सन की अनुमति लेकर बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- जेएससीए चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू, अक्टूबर से पहले होना है चुनाव


इस तरह की बैठकों का दौर जारी रहना यह संकेत दे रहा है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव नजदीक है. हालांकि, इसकी अब तक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details