रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने मंगलवार देर शाम सिविल जज नियुक्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अब परिणाम के बाद जजों की कमी से जूझ रहे कोर्ट और लंबित पड़े मामलों का निपटारा में कोर्ट को सुविधा होगी. इसको लेकर जेपीएससी की ओर से एक सूचना जारी की गई है.
JPSC ने जारी किया सिविल जज नियुक्ति परीक्षा परिणाम, 107 अभ्यर्थी हुए सफल - सिविल जज नियुक्ति परीक्षा का परिणाम घोषित
झारखंड लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को देर शाम सिविल जज नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. इसमें 107 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. जिसमें अनारक्षित श्रेणी से 78, पिछड़ा वर्ग से तीन, अति पिछड़ा वर्ग से चार, एससी से पांच और एसटी से 17 अभ्यर्थी शामिल हैं.
सिविल जज नियुक्ति परीक्षा परिणाम जारी
और पढ़ें- 'कुर्सी की लालच में बीजेपी छोड़े थे बाबूलाल, आज फिर कुर्सी की चाहत में खिला रहे कमल'
गौरतलब है कि इससे जुड़ी परीक्षाएं साल 2019 में ही आयोजित की गई थी. जबकि उसके परिणाम झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक साल बाद मंगलवार की देर शाम जारी किया है.