झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC आंदोलनकारियों का आमरण अनशन खत्म, बाबूलाल मरांडी ने तुड़वाया अनशन

झारखंड लोक सेवा आयोग के पास छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे, लेकिन जनता कर्फ्यू के मद्देनजर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी धरनास्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

By

Published : Mar 21, 2020, 5:24 PM IST

end hunger strike, अनशन खत्म
अनशन तुड़वाते बाबूलाल मरांडी

रांची:छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग को लेकर रांची के जेल रोड स्थित झारखंड लोक सेवा आयोग के पास जेपीएससी के छात्र 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. नियुक्ति प्रक्रिया में एसटी, एससी और ओबीसी को आरक्षण का लाभ नहीं देने और छठी जेपीएससी में हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे थे. लेकिन जनता कर्फ्यू के मद्देनजर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी धरना दे रहे छात्रों के पास पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

देखें पूरी खबर

आश्वासन के बाद खत्म हुआ अनशन

बता दें कि रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. यह कर्फ्यू पूरी तरह सफल हो इसे लेकर राज्य सरकारों को भी कई निर्देश जारी किए गए हैं. अरसे से छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की तरफ से जेपीएससी कार्यालय के पास अनशन किया जा रहा है. जनता कर्फ्यू के दौरान भी इन लोगों ने कहा था कि अनशन जारी रहेगा. लेकिन भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के आश्वासन के बाद उनका अनशन समाप्त किया गया.

ये भी पढ़ें-7 दिनों के अंदर पिता और बहन की संदिग्ध मौत, गोवा से लौटा था युवक, मां को खोज रहा प्रशासन

सरकार से निष्पक्षतापूर्वक जांच की मांग

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी धरना स्थल पहुंचे और नारियल पानी पिलाकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का अनशन स्थगित करवाया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्रों की मांग वाजिब है. मैं चाहता हूं कि छात्रों को न्याय मिले, सरकार जेपीएससी मामले पर निष्पक्षतापूर्वक जांच करे. वहीं अनशन पर बैठे छात्र ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से हमें आश्वासन मिला है. हमें उम्मीद है, सरकार इस पर जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details