रांचीःजेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम जेपीएससी अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान अभ्यर्थियों ने JPSC PT EXAM 2021 रद्द करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-Omicron in Maharashtra : 8 नए मामले, किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा, जानिए दिल्ली का हाल
गौरतलब है कि सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर लगातार कुछ अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन भी जारी हैं. इसी कड़ी में अभ्यर्थियों ने रांची में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि जेपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी साफ है. इसके बावजूद इस ओर न तो मुख्यमंत्री का ध्यान है और न ही राज्य के आला अधिकारियों का. इस मामले को लेकर राज्यपाल को भी अवगत कराया गया है.लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.