रांचीःराजधानी में बिजली विभाग के अधिकारियों और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण आमजनों और बिजली विभाग कर्मियों की मौत को लेकर कांग्रेस 29 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगी. कांग्रेस राज्य में बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही घटनाओं को लेकर लगातार बिजली विभाग के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है
जिले में हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है और लोगों की जान जाती है. झारखंड में 24 मार्च से लागू लॉकडाउन से लेकर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है या दुर्घटना में घायल हुए हैं. इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर किया मां को घायल, गश्ती कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार
केईआई कंपनी के कुकृत्यों को उजागर करने का कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कांग्रेस जनों की ओर से चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कुकृत्यों को उजागर करने का कार्यक्रम फेसबुक, ट्विटर और सोशल मीडिया पर धुर्वा स्थित बिजली बोर्ड मुख्यालय से प्रारंभ किया जाएगा. इसके तहत सबसे पहले बिजली बोर्ड मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों के बाहर सोशल मीडिया पर लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कम संख्या में सोशल लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.