रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शनिवार को राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता अमर सिंह के निधन पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया है. उन्होंने अपने भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश में कहा है कि अमर सिंह बहुत ही नेक इंसान थे और हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे.
देश ने खोया महान नेता
अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कई बार अमर सिंह से मुलाकात हुई और व्यक्तिगत रूप से दिल्ली में उनसे बातचीत के दौरान लोगों के प्रति उनकी चिंता स्पष्ट झलकती थी. उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से गहरा सदमा लगा है. देश ने एक महान नेता को खो दिया है.
इसे भी पढे़ं-अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
कुशल व्यक्तित्व के धनी थे अमर सिंह
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने अमर सिंह के निधन पर दुख और शोक प्रकट किया है. अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा है कि अमर सिंह कुशल व्यक्तित्व के धनी थे. वह मृदु भाषी, सरल, सौम्य और सब के दुख सुख के सहयोगी के रुप में जाने जाते थे. उनके निधन से देश ने एक कर्तव्यनिष्ठ नेता को खो दिया है. उनकी क्षति अपूरणीय है.
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
बता दें कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हुआ. वह 64 वर्ष के थे. अमर सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमर सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि वह काफी उर्जावान नेता थे और उन्होंने पिछले कुछ दशकों में देश की राजनीति के अहम-उतार चढ़ाव काफी करीब से देखे थे. वे अपने जीवन नें दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं. उनके परिवारजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.