रांचीः राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सलाह दी है कि उन्हें ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए.
JPCC ने बयानबाजी से बचने की इरफान अंसारी को दी सलाह, हो सकती है अनुशासनात्मक कारवाई - जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाए जाने पर जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव और आलोक दुबे ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने इरफान को किसी भी उल्टे बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है.
और पढ़ें- रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, संजीवनी बिल्डकॉन का निदेशक गिरफ्तार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि जब केंद्रीय नेतृत्व ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, उसके बाद बयानबाजी से इरफान अंसारी को बचना चाहिए. केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के साथ पार्टी के सभी विधायक हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इरफान केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का सम्मान करते हुए चुनाव के दौरान पार्टी के साथ खड़े रहेंगे.
वहीं जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी इरफान अंसारी को पार्टी फोरम में अपनी बातों को रखने की बात कही है, फिर भी अगर वह बयानबाजी करते हैं तो शीर्ष नेतृत्व इसे गंभीरता से देख रहा है और आगे निर्णय लेगा.