झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

4 जुलाई को जेएमएम की बड़ी बैठक, 9-4-1 के फॉर्मूले से लेकर पटना की महाबैठक के फैसलों पर होगा मंथन - रांची न्यूज

4 जुलाई को रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय समिति के सभी सदस्यों के अलावा जिला अध्यक्षों और सचिवों को भी बुलाया गया है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

JMM Working Committee Meeting
JMM Working Committee Meeting

By

Published : Jun 23, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 4:46 PM IST

जएमएम नेता मनोज पांडेय

रांची: 04 जुलाई 2023 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने केंद्रीय समिति सदस्यों, सभी जिलाध्यक्षों-जिला सचिवों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संगठन विस्तार के साथ-साथ पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के विचार से रूबरू होगी. पटना में नीतीश कुमार के आह्वान पर बुलाई संयुक्त विपक्ष की बैठक में आये विचार को भी केंद्रीय समिति के सामने सीएम हेमंत सोरेन रखेंगे.

ये भी पढ़ें-Opposition Meeting: पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान, बैठक में सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल

चुनाव को लेकर झामुमो के स्टैंड पर भी होगी चर्चा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि 04 जुलाई को होनेवाली झारखंड मुक्ति मोर्चा, केंद्रीय समिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिलावार पार्टी की कमजोरी और मजबूती से अवगत होंगे. भाजपा को परास्त करने की रणनीति बनाएंगे. मनोज पांडेय में कहा कि केंद्रीय समिति सदस्यों, जिलाध्यक्षों-जिला सचिवों के माध्यम से आलकमान यह जानने की कोशिश करेंगे कि झामुमो के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी संगठन की जमीनी हकीकत और सोच क्या है?

लोकसभा चुनाव के लिए 9-4-1 के फॉर्मूले पर भी चर्चा: झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक के घोषित एजेंडे में शामिल नहीं होने के बावजूद, अध्यक्ष की अनुमति से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन के अंदर पार्टी का स्टैंड क्या हो, इस पर चर्चा होगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा महज 04 सीट का है या इसमें बढ़ोतरी होनी चाहिए, इस पर भी केंद्रीय समिति में चर्चा संभव है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के बयान के बाद यह सवाल भी झामुमो की बैठक में उठेगी.

राजद के नेताओं के बयानबाजी पर चर्चा:पार्टी के कई केंद्रीय समिति सदस्य नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिछले कई दिनों से महागठबंधन में रहकर झारखंड राजद के राज्य स्तरीय नेताओं की बयानबाजी महागठबंधन धर्म के अनुरूप नहीं है. ऐसे में 04 जुलाई की बैठक के दौरान अध्यक्ष की अनुमति से इस विंदु को भी उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पटना में विपक्ष का महाजुटान, रघुवर बोले, मोदी जी के साथ है जनता, दीपक प्रकाश ने कहा, मानसिक संतुलन खो चुके हैं नीतीश

संयुक्त विपक्ष की पटना में हुई बैठक के फैसलों पर बात: झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज यानि 23 जून को पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक हो रही है. इस बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पटना गए हुए हैं. वहां बैठक में क्या रणनीति बनती है, किन मुद्दों पर चर्चा होती है, उसे भी कार्यकारी अध्यक्ष 04 जुलाई की प्रस्तावित केंद्रिय समिति की बैठक में रखेंगे.

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक का यह है घोषित एजेंडा: झारखंड मुक्ति मोर्चा की 04 जुलाई 2023 को रांची के हरमू सोहराई भवन में प्रस्तावित केंद्रीय समिति की बैठक में जिन एजेंडों पर चर्चा होगी उसमें पिछले बैठक की कार्यवाही की समीक्षा और उसके बाद उसकी संपुष्टि केंद्रीय समिति द्वारा की जायेगी. केंद्रीय महाधिवेशन के पश्चात लिए गए निर्णय के अनुसार सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श किया जाएगा. केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर भी विचार विमर्श होगा. इसके बाद केंद्रीय अध्यक्ष की अनुमति से जो भी विषय के लिए समिति के सामने लाए जाएंगे उस पर विस्तृत चर्चा होगी.

केंद्रीय समिति की बैठक में उपस्थित नहीं रहना, अनुशासनहीनता: झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की ओर से जारी आमंत्रण पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि बैठक में शामिल नहीं होने वाले केंद्रीय समिति सदस्य, जिलाध्यक्षों-जिलासचिवों के कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details