झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगा झामुमो, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

JMM will not contest West Bengal elections
JMM will not contest West Bengal elections

By

Published : Mar 12, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:30 PM IST

17:28 March 12

झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा कर दी है.

सीएम हेमंत और भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान

रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी नहीं उतारेगा. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे इस मसले पर संपर्क किया था. इस पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि देश में धर्म निरपेक्ष पार्टियों को मजबूत करने के लिए ये जरूरी है कि झामुमो पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्य़ाशी नहीं उतारे.

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश के मद्देनजर झामुमो ने पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्य़ाशी नहीं खड़े करने का फैसला लिया है. एक तरह से देखें तो झामुमो ने ममता बनर्जी के समर्थन की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी पर कथित हमले में सांसद महेश पोद्दार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पूरे मामले की जांच हो

भाजपा ने साधा निशाना

झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस फैसले पर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अपनी हार को निश्चित देखकर झामुमो मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई है.

बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में झारखंड से पार्टी के तीन बड़े चेहरे शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम रघुवर दास को पार्टी ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. बंगाल में भाजपा और आजसू पार्टी की दोस्ती भी चर्चा में है. आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण के लिए बीते दिनों भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें से एक सीट बाघमुंडी की भाजपा ने आजसू के लिए छोड़ी है. 

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details