रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान के बाद झारखंड में राजनीति गरम हो गई है. रघुवर दास के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा लाल है. रघुवर दास के बयान को अंग्रेजों के फूट डालो और राज करो की सरपरस्ती वाला बयान करार देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि विधायक का चुनाव हार जाने वाले नेता रघुवर दास यह कैसे तय कर सकते हैं कि कौन सक्षम है और कौन अक्षम.
यह भी पढ़ें:बसंत सोरेन को बनाना चाहिए सीएम, रघुवर दास का बयान, हेमंत के राज में आदिवासियों पर बढ़ा अत्याचार
हेमंत सोरेन लोकप्रिय भी और सक्षम भी
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न सिर्फ सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं बल्कि सक्षम मुख्यमंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि खबर में बने रहने और झारखंड भाजपा में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने के लिए रघुवर दास हेमंत सोरेन के नाम का सहारा ले रहे हैं.