रांची: बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम और कृषि कानून के खिलाफ रविवार को जेएमएम ने मशाल जुलूस निकाला था. वहीं सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेएमएम कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर डीसी ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.
इसे भी पढे़ं: रांची में होमगार्ड जवानों ने किया विरोध प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने पर 8 मार्च से दी आंदोलन की चेतावनी
बढ़ती महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि और कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम ने अपने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को राज्यभर के जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में रांची जिला महानगर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जेएमएम नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए बेतहाशा पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यों से जनता परेशान है, रसोई से लेकर हर सामग्री के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
कृषि कानून के खिलाफ लगे नारे
वहीं कृषि कानून के खिलाफ भी जेएमएम नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. जेएमएम नेत्री महुआ मांझी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को छलने का काम किया है, देशभर में कृषि कानून के खिलाफ उबाल है, इसके बावजूद केंद्र सरकार हठधर्मिता कर रही है, जेएमएम महंगाई और कृषि कानून के खिलाफ विरोध करती रहेगी.
जामताड़ा में भी प्रदर्शन
वहीं जामताड़ा में पेट्रोल डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि और महंगाई को लेकर जेएमएम ने सोमवार को जिला समाहरणालय के सामने सैकड़ों की संख्या में एक दिवसीय प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
जनता का शोषण करने पर उतारू केंद्र सरकार
लोहरदगा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से किए वादे पर धोखेबाजी की है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से अविलंब महंगाई को नियंत्रित करने और पेट्रोलियम पदार्थों में की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग भी की. जेएमएम के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनता का शोषण करने पर उतारू हो चुकी है.
मोदी सरकार पहुंचा रही पूंजीपतियों को फायदा