रांचीःविधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 में से 42 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें सारठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह का नाम भी सामने आया है. जिसे लेकर देवघर जिले के सारठ विधानसभा से भूपेन सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उनके आवास पर पार्टी में शामिल हुए.
वहीं, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जिला कमेटी की अनुशंसा पर सारठ विधानसभा सीट से परिमल सिंह उर्फ भूपेंन सिंह को पार्टी ने टिकट देने का काम किया है और उन्हें चुनाव में उतारने का निर्णय लिया गया है. दूसरी ओर हेमंत सोरेन के 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के मामले पर विपक्षियों के हमले को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम का प्रत्येक कार्यकर्ता योद्धा है और योद्धा जीत फतह करने के बाद ही शांत होता है. इसीलिए दुमका सीट हमने हारा है, उसे जीतने के बाद ही बीजेपी को करारा जवाब देंगे.