झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM विधायक पौलुस सुरीन को पार्टी ने किया निष्काषित, 3 अन्य हुए पार्टी से बाहर - JMM MLA Paul Surin expelled from party

झारखंड की प्रमुख दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तोरपा विधायक समेत चार लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है. इसकी जानकारी झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने शनिवार दी. वहीं, उन्हें प्राथमिक सदस्यता से अगले 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

JMM MLA Paul Surin expelled from party
फाइल फोटो

By

Published : Nov 30, 2019, 10:36 PM IST

रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी संविधान के विरोध में काम करने के आरोपों के बीच तोरपा से विधायक पौलुस सुरीन समेत तीन अन्य को निष्कासित कर दिया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि सुरीन के अलावा केंद्रीय सदस्य राजेश कुमार, बोकारो जिला के झारखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष सपन गोस्वामी और हीरालाल गुप्ता को पार्टी के सांगठनिक पद से मुक्त कर दिया गया है.

साथ ही उन्हें प्राथमिक सदस्यता से अगले 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और संबंधित जिला समितियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरीन समेत सभी के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला संज्ञान में आया था.

ये भी देखें- विभागीय प्रधान सचिव एपी सिंह ने जारी किया निर्देश, नए पैटर्न के तहत जैक को लेना होगा एग्जाम

उन्होंने बताया कि इस बाबत खूंटी और बोकारो के पार्टी पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. मौजूदा राजनीतिक बाजार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायक पहले ही दूसरे दल में शामिल हो चुके है. उनमें एक कुणाल सारंगी बहरागोड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी है, जबकि दूसरे जेपी पटेल, मांडू से बीजेपी के प्रत्याशी है. वहीं, पार्टी के पुराने कैडर अंतू तिर्की खिजरी से झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार है, जबकि वर्षा गाड़ी आजसू पार्टी से रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details