रांचीःझारखंड सरकार (Jharkhand government) को अस्थिर करने की साजिश पर राज्य में राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं है. सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने बड़ा आरोप बाबूलाल मरांडी पर लगाते हुए कहा कि सरकार को अस्थिर कराने की पटकथा बाबूलाल मरांडी ने ही लिखी है. यही वजह है कि मामले के खुलासे के चंद घंटे भी नहीं हुए थे और बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ सांसद-विधायक बयान देने लगे.
यह भी पढ़ेंःसरकार गिराने की साजिश मामले में बाबूलाल ने की SIT जांच की मांग, कहा- JMM का टूल न बने पुलिस
राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग
सुप्रियो भट्टाचार्या ने राज्यपाल से मांग की है कि बाबूलाल मरांडी पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस को धमकी दिया और सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कहीं. उन्होंने कहा कि एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य के पहले मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल का बयान कानूनी रूप से ठीक नहीं है. इस स्थिति में राज्यपाल को कार्रवाई करनी चाहिए.