झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जेएमएम नेता सुबोध नंद तिवारी की गोली मार कर हत्या

रांची के एनएच-75 पर जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी, डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे.

Subodh Nand Tiwari shot dead
सुबोध नंद (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 21, 2019, 11:09 PM IST

रांची: राजधानी के एनएच 75 पर जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है.

सुबोध नंद तिवारी की मौत

रांची जिले के मांडर थाना स्थित मुड़मा चौंक एनएच-75 पर जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अन्य दिनों की तरह सुबोध शाम में मुड़मा चौक पर थे और अपने काम निपटाने के बाद अपनी गाड़ी के पास पहुंचे थे और जैसे ही पॉकेट से चाभी निकाला, उसी समय तीन अपराधी ने उनके नजदीक पहुंचे.

सुबोध नंद तिवारी (फाइल फोटो)सुबोध नंद तिवारी

ये भी पढ़ें-B.tech की छात्रा के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, पिता के छलके आंसू

उसी समय उनमें से एक व्यक्ति ने उनके सिर पर तीन गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उसके बाद अपराधियों ने हवा में भी दो राउंड गोली चलाई और अपने बाइक पर बैठ कर रांची की ओर फरार हो गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी, डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे. पुलिस को घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है.

जांच परताल तरती पुलिस

बता दें कि सुबोध जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष, मांडर विधानसभा के प्रभारी और एसएस जनता हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे. वे संयुक्त बिहार के समय से ही राजनीति में सक्रिय थे.1995 में पहली बार बने जेएमएम के उम्मीदवार विश्वनाथ भगत को विधायक बनाने में अहम भूमिका निभाएं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details