झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

21 जुलाई को JMM कोर कमेटी की पहली बैठक, विधानसभा चुनाव  की बनेगी रणनीति - ईटीवी झारखंड न्यूज

राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी राजनीतिक पार्टयां अपनी तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक 21 जुलाई को होगी, जिसमें पार्टी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी.

21 जुलाई को JMM कोर कमिटी की बैठक

By

Published : Jul 16, 2019, 11:56 PM IST

रांची: प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोर कमेटी की पहली बैठक 21 जुलाई को होने वाली है. इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. बैठक का आयोजन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर होगा.

देखें पूरी खबर

पिछले दिनों बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोर कमेटी की पहली बैठक 21 जुलाई को होगी. इसके साथ ही 22 जुलाई को पार्टी वन अधिकार कानून में संशोधन के प्रयास के विरोध में राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना देगी. लोकसभा चुनाव के बाद बनी इस कोर कमेटी की मुख्य भूमिका मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी को सलाह देने की होगी.

इसे भी पढ़ें:-नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक के कारनामे से मंत्री सीपी सिंह नाराज, जांच के लिए लिखेंगे पत्र

9 सदस्यीय कोर कमेटी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री और पार्टी के विधायक स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, दीपक बिरूवा, जगरनाथ महतो, चमरा लिंडा, कुणाल षाड़ंगी और दो पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी और मथुरा प्रसाद महतो शामिल हैं.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कोर कमेटी का गठन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की लोकसभा चुनाव में दुमका संसदीय सीट पर हार के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा अब आगामी विधानसभा चुनाव में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसलिए पार्टी हर कदम फूंक-फूंक कर उठाना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details