झारखंड में राज्यसभा चुनावः सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने किया नामांकन - झारखंड में राज्यसभा चुनाव
झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहे.
महुआ माजी
रांचीः झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन में जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने पर्चा दाखिल किया. जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी के विधानसभा पहुंचने के बाद सीएम हेमंत सोरेन भी वहां पहुंचे. इसके बाद सीएम की मौजूदगी में झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने विधानसभा सचिव के कक्ष में नामांकन किया. इस मौके पर सीएम के साथ राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जेएमएम के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पार्टी के नेता सरफराज अहमद और स्टीफन मरांडी भी मौजूद रहे.
Last Updated : May 31, 2022, 2:23 PM IST