रघुवर दास को लेकर नेताओं के बयान रांची: झारखंड राज्य के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाये जाने के बाद से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. भाजपा और आजसू नेता जहां उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता उनपर तंज भी कस रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने रघुवर दास को लेकर अपनी भड़ास निकाली है. वहीं झामुमो ने उनकी तुलना लाल कृष्ण आडवाणी से की है. साथ ही बीजेपी को ओबीसी विरोधी भी करार दिया है.
यह भी पढ़ें:राज्यपाल बनाए जाने पर रघुवर दास को मिल रही बधाइयां, बड़ी बहन ने आरती उतार भाई को दिया आशीर्वाद
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा राज्य का राज्यपाल बनाये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूछे गए सवाल पर बंधु तिर्की ने दो टूक सुनाई है. उन्होंने कहा कि मैं रघुवर दास को बधाई क्यों दूं?बंधु तिर्की ने आगे कहा कि उसने (रघुवर दास) हमें तीन-तीन बार जेल भिजवाया, मुझे सजा कराया. उस आदमी को मैं क्यों बधाई दूं. मेरे लिए तो अच्छा ही हुआ है. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास का कुछ नहीं बचा था, इसलिए उन्हें उधर शिफ्ट किया गया है.
बंधु तिर्की ने रघुवर दास को लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी पीड़ा जगजाहिर कर दी. ऐसा इसलिए कि मांडर से विधायक बंधु तिर्की को रघुवर दास के समय में जेल जाना पड़ा था, साथ ही आय से अधिक मामले में उनको विधानसभा की सदस्यता भी गंवानी पड़ी.
रघुवर दास को भरी जवानी में बना दिया आडवाणी-झामुमो:वहीं रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा ने रघुवर दास को भरी जवानी में आडवाणी बना दिया है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के ओबीसी के एक स्थापित वैश्य नेता को राज्यपाल बनाकर भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह ओबीसी विरोधी है.