रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मनोचिकित्सा केंद्र सीआईपी के निदेशक पर जमकर भड़ास निकाला है. उन्होंने कहा कि सीआईपी के निदेशक केंद्र सरकार के सह पर मनमानी कर रहे हैं, बाहरी लोगों की नियुक्ति कर रहे हैं और झारखंड के लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार के कृषक विधायक बिल को भी किसान विरोधी बताया है.
CIP के निदेशक कर रहे हैं मनमानी, केंद्र सरकार के सह पर बाहरी लोगों को दी जा रही नौकरियां: जेएमएम
रांची में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मनोचिकित्सा केंद्र सीआईपी के निदेशक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीआईपी के निदेशक केंद्र सरकार के सह पर मनमानी कर रहे हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कांके स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सा केंद्र सीआईपी प्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगाया है.
जेएमएम की पीसी
वहीं केंद्र सरकार के कृषक विधायक बिल का विरोध जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस प्रेस वार्ता के दौरान किया है. उन्होंने कहा है इस बिल को झारखंड में किसी भी हालत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.
Last Updated : Sep 21, 2020, 8:43 PM IST