झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM केयर फंड से झारखंड को मिलेगा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगी सुविधा

झारखंड के अब जिला अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (health and wellness centers) में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) लगाया जाएगा. इसके लिए पीएम केयर फंड से राज्य में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलेगा.

jharkhand will get oxygen concentrate from pm care fund
सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Jun 11, 2021, 7:47 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार अब जिला अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (Health and Wellness Center) में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) लगाने की तैयारी कर रहा है. NHM के आईईसी नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से विभिन्न राज्यों को एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रही है.

इसे भी पढ़ें-पलामू: 500 ऑक्सीजन बेडों होगी व्यवस्था, MMCH के साथ हुसैनाबाद में तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

झारखंड को कितना ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मिलेगा यह अभी तय नहीं
पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से झारखंड को कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) उपलब्ध कराए जाएंगे, इसकी संख्या अभी नहीं बताई गई है. IEC के नोडल अधिकारी ने बताया कि हमारे पास पहले से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है, अब जब केंद्र से और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मिलेगा तो सीएचसी से पीएचसी तक लगाने की तैयारी है.

राज्य में 188 CHC और 330 PHC
राज्य में 188 सीएचसी, 330 पीएचसी, 3958 एचएससी सेंटर है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कहां-कहां लगाए जाएंगे इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को तय करना है. सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्ही केंद्रों में लगाए जा सकेंगे, जहां बिजली की निर्बाध आपूर्ति है.

बनाए गए पांच नोडल अफसर
CHC और PHC और वेलनेस सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगने के बाद उसके संचालन को लेकर केंद्र की ओर से मिले दिशा-निर्देश को लेकर हेल्थ केयर प्रोफेशनल एंड फंटलाईन वर्कर के प्रशिक्षण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इस बाबत आदेश जारी कर अलग-अलग कार्यों के लिए पांच नोडल अफसर को नामित किया है. जिसमें जेएमएचआईडीपीसीएल (JMHIDPCL) के एमडी को नोडल अफसर स्टेट मेडिकल कॉरपोरेशन बनाया गया है.

राकेश दयाल बनाए गए स्टेट नोडल अफसर
आईडीएसपी के स्टेट इंचार्ज डॉ राकेश दयाल स्टेट नोडल अफसर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, डॉ. एलआर पाठक नोडल अफसर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डॉ. दीपावली नोडल अफसर, बायोमेडिकल इक्यूपमेंट मैनेजमेंट और डॉ. रंजीत कुमार को स्टेट नोडल अफसर ट्रेंड अफसर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details