रांचीः हाल के दिनों में झारखंड में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई थी. इसको लेकर जिला स्तर पर वैक्सीन लेने वाले लोग परेशान हुए. हालांकि, अब राज्य में कोरोना वैक्सीन की किल्लत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार अगस्त तक राज्य को 15 लाख 35 हजार 560 वैक्सीन के डोज मिलेंगे. जिसमें 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन का होगा.
यह भी पढ़ेंःझारखंड स्वास्थ्य विभाग ने माना राज्य में बर्बाद हुए 2.68% वैक्सीन, स्टॉक में अब भी है 08 लाख से अधिक डोज
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन 15 जुलाई को 3 लाख 16 हजार 980 डोज, 21 जुलाई को 2 लाख 13 हजार 340 डोज, 24 जुलाई को 2 लाख 30 हजार 403 डोज, 25 जुलाई को 2 लाख 53 हजार 580 डोज, 29 जुलाई को 1 लाख 90 हजार 190 डोज और 29 जुलाई को ही कोवैक्सीन के 2 लाख 61 हजार 780 डोज मिलेंगे. इसके साथ ही कोवैक्सीन के 21 जुलाई को 31 हजार 130 डोज, 24 जुलाई को 35 हजार 570 डोज, 29 जुलाई को 68 हजार 402 डोज और 4 अगस्त को 1 लाख 45 हजार 740 डोज मिलेंगे.