झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JHARKHAND WEATHER UPDATE: मौसम का 'मूड' खराब, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी - मौसम विभाग झारखंड

झारखंड में 24 घंटों के अंदर मॉनसून(monsoon) में बदलाव देखा गया है. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश साहिबगंज के राजमहल में दर्ज की गई है.

jharkhand weather update
JHARKHAND WEATHER: मौसम का 'मूड' खराब, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

By

Published : Jul 17, 2021, 5:12 PM IST

रांची: पिछले 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों में बारिश का स्तर रिकॉर्ड किया गया है. सबसे ज्यादा बारिश 14.4 मिलीमीटर राजमहल में दर्ज की गई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सिस जमशेदपुर में, न्यूनतम तापमान 21.46 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्की धूप के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहे. वहीं, कई हिस्सों पर बूंदाबांदी भी देखी गई. वहीं, मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें-आपदा प्रबंधन विभाग का एसएमएस सिस्टम फेल, खराब मौसम में लोगों से घरों में रहने की अपील

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून की स्थिति कमजोर हो गई है. कई इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि देवघर, गढ़वा, गिरिडिह, कोडरमा, पलामू, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है. लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि वो अपने खेत में ना जाएं, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details