झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश, 13 जून को झारखंड में मानसून की संभावना

राजधानी में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. झमाझम बारिश से होने से राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून को मध्य और दक्षिणी झारखंड के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

rained heavily in Ranchi
राजधानी सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश

By

Published : Jun 10, 2021, 4:32 PM IST

रांची:राजधानी रांची में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. झमाझम बारिश से होने से राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून को मध्य और दक्षिणी झारखंड के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए रांची सहित पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, चतरा, देवघर, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना, 13 जून से हो सकती है मानसून की बारिश

राजधानी सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश
पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. कुछ स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश तथा कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश 73.4 मिलीमीटर सिमडेगा में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दुमका में रिकॉर्ड की गई. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 4-5 दिनों तक वज्रपात की भी संभावना है. 10, 11 जून को भारी बारिश की चेतावनी है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बार मानसून की काफी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. 13 जून को झारखंड में मानसून के दस्तक देने की संभावना देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details