झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना, 13 जून से हो सकती है मानसून की बारिश - jharkhand news today

झारखंड में 11 जून तक अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 13 जून को राज्य में मॉनसून दस्तक देने के साथ ही बारिश शुरू हो जाएगी.

monsoon-rains-may-occur-in-jharkhand-from-june-13
13 जून से हो सकती है मॉनसून की बारिश

By

Published : Jun 7, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:36 PM IST

रांचीः यास तूफान के बाद झारखंड में मौसम सामान्य हो गया है. हालांकि, राज्य के कुछ-कुछ जिलों में लगातार हल्की बारिश हो रही है. मंगलवार को भी जमशेदपुर में बारिश हुई है, जहां 22 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ेंःमहामारी के बीच प्राकृतिक आपदा ने फसल किया बर्बाद, खेती छोड़ने को मजबूर किसान

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तीन जून को केरल में मानसून दस्तक दे चुका है और धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 8 से 11 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 13 जून से झारखंड के साथ साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि केरल में मानसून दस्तक देने के बाद से लगातार झारखंड में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि 11 जून को बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने वाला है और कम दवाब का क्षेत्र मजबूत रहा, तो अगले दो दिन यानी 13 जून से राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details