रांचीः झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. रविवार और सोमवार को अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. इससे सर्दी बढ़ गई है. इधर सुबह कई इलाकों में कोहरा पड़ा. इसके कारण लोगों के दिनचर्या पर काफी असर पड़ा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट और हल्की बारिश की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Update: पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान
Ranchi Weather Update: बारिश ने बढ़ाई ठंड, गणतंत्र दिवस के बाद मौसम साफ होने की संभावना - गणतंत्र दिवस के बाद मौसम
झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. रविवार और सोमवार को अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. इससे सर्दी बढ़ गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते कई जगह बारिश हो रही है. कुछ इसी तरह के हालात 26 जनवरी तक देखने को मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी से मध्य और उत्तरी भाग में को छोड़कर बाकी इलाकों में मौसम साफ होने की संभावना मौसम विभाग रांची ने जताई है. 26 तारीख के बाद न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. िसके कारण एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास होगा.