झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर होंगे प्रदूषण जांच केंद्र, झारखंड परिवहन विभाग ने दिया सख्त निर्देश

झारखंड परिवहन विभाग ने सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश दिया है कि वह अपने पंप पर जल्द से जल्द प्रदूषण जांच केंद्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं. पिछले दिनों परिवहन आयुक्त ने राज्य के सभी जिला परिवहन अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर इस आदेश को पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए.

पेट्रोल पंप पर होंगे प्रदूषण जांच केंद्र
पेट्रोल पंप

By

Published : Sep 27, 2020, 12:57 AM IST

रांची: झारखंड में परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने पंप पर जल्द से जल्द प्रदूषण जांच केंद्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं. इसके अलावा परिवहन विभाग ने यह भी आदेश जारी किया है कि राज्य में जितने भी प्रदूषण जांच केंद्र चल रहे हैं, वहां पर ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को पेपर कैरी करने की जरूरत ना पड़े. उनका प्रदूषण प्रमाण पत्र परिवहन वेबसाइट पर पारदर्शिता के साथ मौजूद रहे.

और पढ़ें- झारखंड के 1 लाख 36 हजार परीक्षार्थी कर रहे परीक्षा का इंतजार, राज्य सरकार की हरी झंडी का है इंतजार

ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था की जाए

पिछले दिनों परिवहन आयुक्त ने राज्य के सभी जिला परिवहन अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर इस आदेश को पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए. परिवहन विभाग ने यह भी बताया कि अब तक पूरे राज्य में लगभग 1200 पेट्रोल पंप में लगभग 700 पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र की व्यवस्था कर दी गई है और जिन पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र की व्यवस्था नहीं हुई है, वहां पर जल्द से जल्द पेट्रोल पंप मालिकों को यह व्यवस्था उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के आदेश पर रांची में क्रियान्वित लगभग सवा सौ पेट्रोल पंप और विभिन्न प्रदूषण जांच केंद्र को नोटिस देकर यह निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी प्रदूषण जांच केंद्र पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details