- झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत
झारखंड में कोरोना अब तांडव दिखाने लगा है. सूबे में दिन दूनी रात चौगुनी की तरह कोरोना पैर पंसार रहा है. प्रतिदिन मरीजों की संख्या हजारों में बढ़ती जा रही है. बुधवार को राज्य में 3,198 मरीज पाए गए.
- बाबाधाम में विधायक इरफान के पूजा करने पर विवाद, बीजेपी सांसद निशिकांत ने की रासुका लगाने की मांग
देवघर स्थित बाबाधाम मंदिर में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पूजा करने पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं. इस पर इरफान अंसारी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
- कोरोना से जंग की तैयारी, ऑक्सीजन टास्क फोर्स का गठन, स्वास्थ्य विभाग में कई अफसर प्रतिनियुक्त
पूरे देश समेत झारखंड में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है. इसे रोकने के लिए झारखंड सरकार ने एक के बाद एक कई अहम फैसले लिए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है.
- कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजधानी में एक ओर कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं लोगों में कोरोना के प्रति दहशत भी बढ़ती जा रही है. लोग अब कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का विरोध करने लगे हैं. कुछ ऐसा ही मामला भरम टोली के कब्रिस्तान में देखा गया.
- झारखंड में बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, जैक सदस्य दीपिका पांडे ने सीएम सोरेन को लिखा पत्र
सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित हो गई है. इसे लेकर अब झारखंड में भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित करने की मांग उठने लगी है. जैक सदस्य व विधायक दीपिका पांडे ने इस संंबध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.
- स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के सभी डीसी को लिखा पत्र, कहा- कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार करें आधारभूत संरचना