झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरे

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. मैट्रिक और इंटर रिजल्ट के लिए जैक के फार्मूले पर लगी मुहर, बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठकः जानिए क्या कुछ हुआ निर्णय, सांसद निशिकांत दुबे पर पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश, निजी स्कूलों के खिलाफ 'सात वार सात गुहार' कार्यक्रम की शुरुआत, जानिए 4 जुलाई तक झारखंड में कैसा रहेगा मानसून...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9 pm

jharkhand top10@9 pm
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 1, 2021, 9:12 PM IST

  • JAC Result 2021: मैट्रिक और इंटर रिजल्ट के लिए जैक के फार्मूले पर लगी मुहर, प्रैक्टिकल के लिए करना होगा इंतजार

झारखंड में मैट्रिक(matric) और इंटरमीडिएट(Intermediate) के परीक्षा परिणाम के लिए जैक की कमेटी द्वारा तैयार फार्मूले पर मुहर लग गई है. रिजल्ट (Result) के प्रकाशन के लिए तय की गई नीति और प्रक्रिया को विभागीय मंत्री का अनुमोदन मिल गया है.

  • बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, देखिए खास बातचीत

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कह डाली.

  • BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठकः जानिए क्या कुछ हुआ निर्णय

रांची में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party,BJP) की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति (State Working Committee) की बैठक हुई. राजधानी रांची के पार्टी ऑफिस (Party Office) में पार्टी की बैठक सेवा और संघर्ष के संकल्प के साथ संपन्न हुई. चार सत्र में चली इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए और कई निर्णय लिए गए.

  • पीएम से बात नहीं होने पर हजारीबाग के किसान निराश, कहा- नहीं छोड़ा है हौसला

खेती में अपने नायाब कारनामों से चर्चा में आए दो किसान अशोक महतो और फुलेश्वर महतो का पीएम से संवाद करने का सपना आज पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में दोनों किसान मायूस हैं. किसी कारणवश गुरुवार को पीएम से दोनों की बात नहीं हो सकी. निराशा के बीच दोनों किसानों ने अपना हौसला नहीं छोड़ा है.

  • Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे पर पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश

रांचीः भारतीय भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के सर्टिफिकेट मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को जवाब पेश करने का आदेश दिया

  • नाबालिगों से दिल्ली के चूड़ी फैक्ट्री में 18 घंटे कराया जाता था काम, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन की पहल पर हुआ रेस्क्यू

पलामू सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन की मदद से दो नाबालिग मजदूरों का दिल्ली की चूड़ी फैक्ट्री से रेस्क्यू किया गया है. इन दोनों को बंद कमरों में रखा जाता था और खाने के लिए 24 घंटे में दो वक्त ही दिया जाता था.

  • Doctors Day: कोरोना मरीजों की सेवा करते अपने जीवन की आहुति देने वाले डॉक्टर के परिजनों की चीत्कार, सुनिए सरकार

डॉक्टर्स-डे (Doctors Day) पर आज हम धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स को सम्मान दे रहे हैं. उन डॉक्टर्स को भी याद कर रहे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में सेवा देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. लेकिन शहीद हुए उन चिकित्सकों का परिवार कैसा है, किस हाल में है. ईटीवी भारत (Etv Bharat) के माध्यम से जानिए, उन डॉक्टर्स के परिवार का हाल, जिन्होंने कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जीवन की आहुति दे दी.

  • निजी स्कूलों के खिलाफ 'सात वार सात गुहार' कार्यक्रम की शुरुआत, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

झारखंड में निजी स्कूलों की मनमाना फीस वसूली के खिलाफ झारखंड अभिभावक संघ ने 'सात वार सात गुहार' अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत एक जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जाएगा.

  • लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर बनें रिम्स मेडिसीन विभाग का हेड, कहा- राजद सुप्रीमो का इलाज करना गर्व की बात

रिम्स में लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश को रिम्स मेडिसीन विभाग का HOD बनाया गया है. HOD बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि मेडिसिन विभाग पहुंचने वाले हर मरीज को समय पर इलाज देना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लालू यादव का इलाज करना उनके लिए गर्व की बात थी.

  • Weather and Monsoon update: जानिए 4 जुलाई तक झारखंड में कैसा रहेगा मानसून, किन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की दी गई चेतावनी

झारखंड में फिलहाल मानसून(Monsoon) की स्थिति कमजोर है. मौसम विभाग(weather department) के अनुसार 4 जुलाई तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग(weather department) के अनुसार फिलहाल लोगों को गर्मी और उमस का अहसास होता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details