- पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का कोलकाता में निधन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि झारखंड के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के निधन से मन विचलित है. झारखंड ने आज अपना लाल खो दिया है. उनसे आत्मीय संबंध था. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. शुभचिंतकों को दुख सहने का साहस दे
- सोमवार को कोरोना के पाए गए 2,366 मामले, राजधानी में मिले 787 नए केस
झारखंड में कोरोना लगातार बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार चुकी है. लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है.
- रांची: कांग्रेस ने की सभी के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग, सोशल मीडिया पर चलाया अभियान
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर सोमवार को कोरोना वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध किए जाने की मांग को लेकर स्पीक अप ऑन वैक्सीन फॉर ऑल पर देशव्यापी कैंपेन चलाया गया. झारखंड कांग्रेस के मंत्री, विधायक, सांसद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर पीएम मोदी से सभी भारतीयों को वैक्सीन जल्द मुहैया कराने की अपील की.
- लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली कोरोना मरीज की जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को धाराशाही कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था ने रांची में एक अधिकारी की जान ले ली.
- रांची: कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए JAC करेगी वैकल्पिक व्यवस्था, जल्द फैसला आने का आसार
झारखंड में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा जारी है. कई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं और इस वजह से वे प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर विचार कर रहा है. जल्द ही संबंधित स्कूलों को जानकारी दे दी जाएगी.
- लातेहार के आंगनबाड़ी केंद्रों में खतरे में देश का भविष्य, कोरोना संक्रमण के बीच रोजाना आ रहे बच्चे