झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की आज की खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.विराट कोहली बने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर. सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत. देवघरः 13 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगद सहित कई समान हुए बरामद.......ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

jharkhand top ten news
झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 28, 2020, 6:59 PM IST

  • सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सरायकेला में ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • देवघरः 13 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगद सहित कई समान हुए बरामद

जिला अब साइबर अपराधियों का हब बनते जा रहा है. ऐसे में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आपराधियों के पास से नगदी समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

  • सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक्सक्लूसिव बातचीत

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी झारखंड सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीएम सोरेन से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव समेत समय के साथ बदलते राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की.

  • तीन लाख परिवारों के लिए खास तोहफा, एक वर्ष पूरा होने पर रामेश्वर उरांव ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

झारखंड की हेमंत सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर उपलब्धियों को गिना रही है. इसी कड़ी में वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने ईटीवी भारत के साथ सरकार का लेखा-जोखा साझा किया. उन्होंने दावा किया कि कोरोना काल में विपरीत परस्थितियों के बावजूद उनकी सरकार ने गरीबों तक भोजन, कपड़ा और रोजगार उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया है.

  • ग्रामीण विकास विभाग का एक साल का रिपोर्ट कार्ड, मंत्री आलमगीर आलम से एक्सक्लूसिव बातचीत

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ईटीवी भारत के साथ सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने मनरेगा में भ्रष्ट कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति और मजदूरों के पलायन जैसे मुद्दे पर भी खुलकर बात की.

  • पीएम मोदी ने की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत

दिल्ली में ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन’ पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ सेवा पूरी तरह से शुरू होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए ‘रुपे-डेबिट कार्ड’ का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जा सकता है.

  • सरायकेला में मनाया गया कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. सरायकेला में कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ कार्यक्रम के तर्ज पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे.

  • जानिए कहां और क्यों बुजुर्ग के सीने में धड़कता है महिला का दिल

कभी-कभी ऐसा होता है, जिसपर सहसा विश्वास नहीं होता. ऐसा ही करिश्मा दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुआ, जहां एक महिला की मौत एक बुजुर्ग को जीवनदान दे गया. ब्रेन डेड से मृत हो चुकी 41 वर्षीय महिला के परिजनों ने अंगदान का साहसिक निर्णय लिया और डॉक्टरों ने उसका दिल उत्तराखंड के एक व्यक्ति के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दिया. अब महिला का दिल बुजुर्ग के सीने में धड़क रहा है.

  • राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार हो रही है झारखंड कुश्ती टीम, चयन प्रक्रिया शुरू

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2020- 2021 में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसे लेकर झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

  • विराट कोहली बने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने इस दशक का वनडे का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details