- आदमखोर तेंदुआ ने बच्चों पर किया हमला, एक की मौत
गढ़वा में आदमखोर तेंदुआ ने गांव में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया (Leopard attacked children in Garhwa), जिसमें एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
- पारसनाथ जा रहे बच्चों को रोकने पर हंगामा, मधुबन में बाजार बंद, हुई पुलिस की तैनाती
गिरिडीह में स्थित पारसनाथ पहाड़ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जैन धर्म के लोगों का विरोध जारी है. इसी बीच बुधवार को पारसनाथ जा रहे बच्चों को कुछ तीर्थयात्रियों ने रोक दिया (Children stopped by pilgrims going to Parasnath), जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया (Uproar in Madhuban Giridih). मधुबन में बाजार बंद करवा दिए गए. बिगड़ते हालात को देखकर मौके पर पुलिस की तैनाती की गई.
- झारखंड की जानी-मानी अभिनेत्री ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या, फिल्म के कॉस्ट्यूम लेने गई थी कोलकाता
झारखंड की जानी-मानी नागपुरी अभिनेत्री ईशा आलिया की कोलकाता में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई (Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata ). वह अपने पति और बच्चे के साथ कोलकाता गई थी, जहां लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी.
- हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरा होने की खुशी में प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करोड़ों की बांटेंगे सौगात
अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा करने की खुशी में गुरुवार को हेमंत सरकार रांची के प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम आयोजित (Program In Project Bhawan) कर लाभुकों के बीच करोड़ों के साैगात बांटेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
- हेमंत सरकार के 3 साल: 2022 में 1932 की सियासत से खींच दी मजमून की नई लकीर
हेमंत सरकार 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल के तीसरे साल को पूरा कर रही है, 2022 के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान (1932 Khatian Based Domicile Policy) को अनिवार्य बना दिया. यह हेमंत सोरेन का 22 की सियासत में उनका मास्टर स्ट्रोक था (Master stork of Hemant Soren Government).
- कबाड़ में तब्दील हुई मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लैबोरेटरी, धनबाद सदर अस्पताल से आई लापरवाही की तस्वीर