झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम, जानिए क्या है कार्यक्रम, Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश, मोमबत्ती बन गई मौत का सामान, जिंदा जल गए मदन और इब्राहिम, रांची में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, गिरिडीह में बांस के पुल से होकर लोग जायेंगे छठ घाट, पुराना ब्रिज तोड़ा गया, तो की गई नई व्यवस्था, जमशेदपुर के चाकुलिया में घुसी जंगली हथिनी, पीछे चल पड़े सैकड़ों लोग...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

Jharkhand news
Jharkhand news

By

Published : Oct 25, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 7:43 PM IST

  • झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम, जानिए क्या है कार्यक्रम

नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम रांची पहुंचेगी (NITI Aayog team on Jharkhand tour). रांची में ये टीम सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेगी. इसके अलावा जमशेदपुर में भी एक कार्यक्रम में शामिल होगी.

  • Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने से ज्यादातर लोग गोवर्धन पूजा बुधवार 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वहीं, सूर्य ग्रहण को देखते हुए उत्तराखंड के मंदिरों में कपाट बंद किए गए हैं.

  • मोमबत्ती बन गई मौत का सामान, जिंदा जल गए मदन और इब्राहिम

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस में आग लग गई (Bus catches fire in Ranchi). इस बस के साथ इसके ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. दोनों के बुरी तरह से जले शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

  • रांची में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

रांची में दो लोगों के जिंदा जलकर मौत होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर किया है (CM Hemant Soren condoles on death of two people ). उन्होंने शोकाकुल परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की है.

  • आंशिक सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक पक्ष, कब है अगला सूर्यग्रहण, जानिए खगोलीय जानकार सारिका से

National Award winner Sarika Gharu ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दो सप्ताह बाद या पहले हमेशा चंद्र ग्रहण होता ही है. यह कोई पहली बार होने वाली घटना नहीं है. इसलिये इसके दुष्प्रभावों की बातें ठीक नहीं हैं. सारिका घारू ने बताया कि इस ग्रहण को देखने से चूके तो अगला ऐसा सूर्य ग्रहण भारत में 2027 में होगा. Solar Eclipse 25 october 2022 . Astronomical science broadcaster Sarika Gharu . Solar Eclipse scientific side . Partial solar eclipse 2022 .

  • गिरिडीह में बांस के पुल से होकर लोग जायेंगे छठ घाट, पुराना ब्रिज तोड़ा गया, तो की गई नई व्यवस्था

गिरिडीह के कई मुहल्लों के लोगों को बांस के पुल (Bamboo Bridge in Giridih) से होकर इस साल छठ घाट जाना होगा. इतना ही नहीं, रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी इस पुल का उपयोग लोग कर सकेंगे.

  • रांची के लोगों ने जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां, कई इलाकों में देर रात तक हुई आतिशबाजी

दीपावली की रात रांची के लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और नियम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइड लाइन का उल्लघंन किया (People violated guidelines of pollution control board). गाइड लाइन में रात आठ से दस बजे तक की पटाखा फोड़ने की अनुमति थी. जिसका पालन ना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई और फाइन की भी बात भी कही गई थी.

  • सूर्यग्रहण 2022: दुमका में बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पट रहेंगे बंद, श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे पूजा-अर्चना

सूर्यग्रहण के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर (Baba Basukinath temple in Dumka) के पट बंद रहेंगे. इस दौरान श्रद्धालु पूजा अर्चना नहीं कर सकेंगे. पुजारी ने बताया कि मंगलवार को दिन के 2ः00 बजे से शाम के 7ः00 बजे तक पूजा पाठ वर्जित रहेगा.

  • जमशेदपुर के चाकुलिया में घुसी जंगली हथिनी, पीछे चल पड़े सैकड़ों लोग

पूर्वी सिंहभूम का ज्यादातर इलाका जंगली हाथियों (Wild elephant) से प्रभावित है. इसकी बड़ी वजह यह है कि यहां हाथियों के लिए संरक्षित दलमा अभयारण्य है. मंगलवार की सुबह दीपावली की अगली सुबह एक जंगली हथिनी जमशेदपुर के चाकुलिया में घुस आई. शहर के मुख्य मार्ग पर आते ही लोग सहम उठे.

  • दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान कई लोग झुलसे, इलाज के लिए देर रात तक पहुंचते रहे अस्पताल

रांची में दीपावली की रात करीब 50 लोगों के पटाखों से झुलसने की सूचना है (Many people got scorched during firework). देर रात कर पटाखों से झुलसे लोग सदर अस्पताल और रिम्स पहुंचते रहे.

Last Updated : Oct 25, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details