रांची: 15 सितम्बर से शुरू हो रहे कार्बन झारखंड टी-20 टूर्नामेंट को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए यह खेल आयोजन हो रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यह टूर्नामेंट लॉकडाउन के बाद देश का पहला खेल आयोजन है. झारखंड T20 टूर्नामेंट 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगी. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में मैच खेले जाएंगे.
रांची राइडर्स और सिंहभूम स्ट्राइकर के बीच पहला मैच
पहला मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. रांची राइडर्स और सिंहभूम स्ट्राइकर के साथ जो खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच जमशेदपुर जुबिलीयर्स और दुमका डेयरडेविल्स के बीच खेला जाना है, जो दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. सभी मैच आईसीसी के निर्देशानुसार खेले जाएंगे, जिसमें टाई होने की स्थिति में सुपर एरियर का भुगतान करना शामिल है.
ये भी पढ़ें-आईएफएस की दादागिरी, पैसे मांगने पर नौकरानी को पीटा