झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By Election: उपचुनाव में होगी तीसरी आंख से निगरानी, जानिए चुनाव आयोग की क्या है तैयारी - झारखंड न्यूज

झारखंड में उपचुनाव को लेकर गहमागहमी है. राजनीतिक दलों के साथ साथ झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग भी इसको लेकर कमर कस चुका है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के खास प्रबंध किये जा रहे हैं. यहां मतदान केंद्रों की निगरानी हाई डेफिनिशन कैमरों की मदद से की जाएगी. इसके अलावा चुनाव आयोग की क्या है तैयारी, जानिए इस रिपोर्ट से.

Jharkhand State Election Commission security preparation regarding Dumri by election
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 19, 2023, 5:33 PM IST

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

रांचीः 5 सितंबर को होने वाला डुमरी विधानसभा उपचुनाव तीसरी आंख की निगरानी में होगी. चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए बनाए गए 373 मतदान केंद्रों में से 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर 4K कैमरा का इस्तेमाल कर वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें- Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा को लेकर 11 स्थानों पर बनाए गए चेकपोस्ट

इन कैमरों का इस्तेमाल मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर होगा जिससे मतदान केन्द्रों पर नजर रखी जा सके. 4K कैमरा हाई रिजोल्यूशन वाला कैमरा होता है जो फुल एचडी डिस्प्ले से 4 गुना ज्यादा पिक्सल के होते हैं. स्वभाविक रुप से पिक्चर क्वालिटी के साथ साथ दूर से भी इस कैमरे के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर चल रहे मतदान को आसानी से देखा जा सकता है. चुनाव आयोग ने इसके लिए रांची स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय से लेकर जिला स्तर पर यानी गिरिडीह में भी कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है.

भारी संख्या में होगी केन्द्रीय बलों की नियुक्ति- सीईओः मतदान के दिन किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. चुनाव आयोग के द्वारा 240 स्थानों पर बने 373 मतदान केंद्रों में से अधिकांश को क्रिटिकल बूथ घोषित करते हुए केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए चुनाव आयोग कटिबंध है. मतदान केन्द्र से लेकर पेट्रोलिंग और वज्रगृह तक ईवीएम लाने के दौरान सीआरपीएफ, सीएपीएफ और राज्य पुलिस के जवान तैनात किए जायेंगे.

ग्रामीण क्षेत्र में हैं अधिकांश मतदान केंद्रः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में अधिकांश मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है जो बेहद ही संवेदनशील माना जा रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड आते हैं. इन तीनों प्रखंड डुमरी, नवाडीह और चंद्रपुर में 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. इन प्रखंडों में सबसे ज्यादा डुमरी में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुर में 45 मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details