रांची: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ राजीव गांधी की जयंती मनाई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चेशायर होम में रह रहे जरूरतमंद बुजुर्गों, बच्चों के साथ अपने प्रिय नेता का जयंती मनायी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चेशायर होम में रह रहे बच्चों और बुजुर्गों को कपड़े और मिठाईयां भी भेंट की.
इसे भी पढ़ें- रांची में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया प्रतिमा का अनावरण
राजधानी के बरियातू स्थित चेशायर होम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रांची जिला कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिव्यांगजनों से मुलाकात की. साथ ही उनके बीच राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रेम एवं भाईचारा का संदेश बांटते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार देश की तरक्की भाईचारे का हिमायती रही है. राजेश ठाकुर ने चेशायर होम में रह रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि वह आगे भी उनके बीच आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके नेता राजीव गांधी की हमेशा इच्छा रहती थी कि समाज के जरूरतमंद लोगों को सबसे पहले मदद पहुंचाई जाए. राजेश ठाकुर ने कहा कि इसी क्रम में वह रविवार चेशायर होम पहुंचे हैं और आगे भी आते रहेंगे.
आधुनिक भारत के साथ-साथ संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी- राजेश ठाकुरः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक ओर भारत को संचार क्रांति के माध्यम से आधुनिक बनाने का पहल की. वहीं भारत की आत्मा गांवों को पंचायती राज देकर प्रशंसनीय कार्य किया. पूर्व पीएम राजीव गांधी ने मतदान का अधिकार 21 वर्ष से घटाकर 18 साल करके देश के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा पंजाब की समस्याओं का समाधान, दल-बदल कानून पर नियंत्रण, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता है.