झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

17 दिसंबर को झारखंड सचिवालय सेवा संघ का चुनाव, 20 पदों के लिए 44 ने किया नामांकन

झारखंड सचिवालय सेवा संघ के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन (Jharkhand Secretariat Service Association Election) था. इसमें 20 पदों के लिए 44 पदाधिकारियों ने नामांकन किया है.

Jharkhand Secretariat Service Association Election
Jharkhand Secretariat Service Association Election

By

Published : Dec 6, 2022, 1:58 PM IST

रांची:17 दिसंबर को होने वाले झारखंड सचिवालय सेवा संघ के चुनाव (Jharkhand Secretariat Service Association Election) को लेकर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. 17 दिसंबर को पशुपालन भवन में झारखंड सचिवालय सेवा संघ की आमसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा. आमसभा के बाद उसी दिन नई कार्यकारिणी को लेकर चुनाव भी (Election For New Executive) होगा.

ये भी पढे़ं-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: 57 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे करीब 3500 मतदाता

20 पदों के लिए कुल 44 पदाधिकारियों ने नामांकन कियाःमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ब्रजेन्द्र हेंब्रम, संयुक्त सचिव परिवहन विभाग के समक्ष अध्यक्ष सहित 20 पदों के लिए कुल 44 पदाधिकारियों ने नामांकन किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार ने नामांकन किया. नामांकन पत्रों की जांच आज की जा रही है.

इन लोगों ने दाखिल किया है नामांकन पर्चाः अध्यक्ष पद के लिए चार पदाधिकारी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन दाखिल (Enrollment For Election) करने वालों में रजनीश कुमार, अनुराग रवि कुजुर, ध्रुव प्रसाद और सुरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं महासचिव पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर बेसरा, राजेश कुमार सिंह और अनुज कुमार सिंह का नाम शामिल हैं. उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसी तरह सचिव के एक पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. संगठन सचिव के पांच पदों पर छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं संयुक्त सचिव के पांच पदों के लिए 12 पदाधिकारी दावा ठोक रहे हैं. हालांकि कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन टेम नारायण सिंह ने किया है. जिनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details