रांचीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष पटना रीजन के झारखंड के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी बेहतर हुआ है. राजधानी रांची के तमाम सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूलों का रिजल्ट भी शानदार है. सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले डीपीएस जेवीएम श्यामली जैसे स्कूल में तो शत प्रतिशत परीक्षा का परिणाम दिया है.
CBSE 12th result 2022: झारखंड के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन - Jharkhand schools perform better in CBSE
सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th result 2022) आ चुका है. इसमें झारखंड के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. वहीं डीएवी ग्रुप के स्कूल के विद्यार्थी भी अच्छे अंकों के साथ सफल हुए हैं. परीक्षा में पास होने पर स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक 2 टर्म में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया. पटना रिजन के झारखंड के सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूलों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. रांची के डीपीएस स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है. तमाम बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किये गए है. वहीं जेवीएम श्यामली समेत अन्य सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूल का रिजल्ट भी बेहतर है. डीएवी ग्रुप के स्कूल के विद्यार्थी भी अच्छे अंकों के साथ सफल घोषित किए गए हैं. डीपीएस स्कूल में 99.4% हाईएस्ट मार्क्स गया है. विज्ञान संकाय में 98.2% के साथ आदित्य प्रकाश सफल हुए हैं. वहीं आर्ट्स में 99. 40 परसेंट के साथ साकिब असलम ने टॉप किया है. कॉमर्स में स्मृति गोयल 90.4 अंक के साथ टॉप टेन के लिस्ट में सबसे ऊपर है.