रांची: बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. चुनाव परिणाम के रुझान के बाद आरजेडी झारखंड प्रदेश कार्यालय में मायूसी छाई हुई है. एग्जिट पोल के अनुसार आरजेडी बिहार में तेजस्वी की सरकार बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन जैसे ही मतगणना प्रक्रिया का रुझान आना शुरू हुआ, उसके बाद से आरजेडी परिवार में मायूसी छा गई है. चुनाव के रुझान के अनुसार बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.
बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार में जीत का किया दावा
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में एक्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन की सरकार बनते दिख रही थी, लेकिन रुझान बिल्कुल उल्टा है. रुझान में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलते दिख रहा है. रुझान को लेकर झारखंड आरजेडी में काफी मायूसी है.
एनडीए और महागठबंधन में टक्कर
इसे भी पढ़ें:-रिम्स के केली बंगले में मतगणना के दौरान धूप सेकते नजर आए लालू यादव, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त
वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जनता का रुझान चुनाव के समय में देखने को मिला, उसका परिणाम भी निश्चित तौर पर महागठबंधन के पक्ष पर देखने को मिलेगी, भले ही महागठबंधन थोड़ा पीछे जरूर नजर आ रही है, लेकिन निश्चित रूप से रात को ही लालटेन जलेगी, महागठबंधन की जीत होगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.