राचीः बढ़ती महंगाई, जातीय जनगणना और पेगासस जासूसी कांड के विरोध में झारखंड प्रदेश राजद (Jharkhand Pradesh RJD) ने मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Ground) में बापू वाटिका के समक्ष महाधरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया. राजद के झारखंड प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में इस महाधरना का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता जुटे.
इसे भी पढ़ें- महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध, केंद्र सरकार के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
इस महाधरना कार्यक्रम में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी झारखंड प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण (RJD Jharkhand State Incharge Jai Prakash Narayan) ने कहा केंद्र की महा झूठी और फरेबी सरकार जिसने देश के मतदाताओं को ठग है, उसे बदलना है. जिसने 2 करोड़ युवाओ को हर वर्ष रोजगार देने का वादा किया, पर 2 युवाओं को भी नौकरी नहीं दी.
महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है, कमर तोड़ महंगाई है. देश में सारी चीजों के दाम चंद्रलोक को छू रहा है. साथ ही कहा कि आज के इस एकदिवसीय महाधरना में पूरे झारखंड से राजद के लोग इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए हैं, जिन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को हटाने का प्रण लिया है.
एक दिवसीय धरना में जुटे आरजेडी नेता-कार्यकर्ता झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह (Jharkhand RJD State President Abhay Singh) ने कहा कि आज पूरे देश में कमर तोड़ महंगाई और बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों की मार से कराह रहा है. देश के किसान 200 से ज्यादा दिनों से काले किसान कानून के विरोध में सड़कों पर बैठा है, पर केंद्र की सरकार के कानों पर जूं नही रेंग रही है. इसलिए राजद इसका पुरजोर विरोध करने के लिए आज एक दिवसीय महाधरना पर बैठा है और जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो राजद आगे भी इसका पुरजोर विरोध करता रहेगा.