झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरजेडी चुनाव प्रभारी ने तैयारियों पर दिया बयान, कहा- हेमंत सोरेन ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. महागठबंधन हेमंत सोरेन की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव

By

Published : Sep 10, 2019, 11:54 PM IST

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मजबूती से लगे हुए हैं. लगातार चुनावी कार्यक्रम हो रहे हैं. आरजेडी को मजबूत बनाने की कोशिश लगातार कर की जा रही है. सदस्यता अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव भी झारखंड पहुंचे और सभी चीजों की समीक्षा की.

झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी से खास बातचीत
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. लोग भूख से मर रहे हैं. आदिवासियों की जमीने छीनी जाती हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी महागठबंधन में रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन का एक लक्ष्य है कि बीजेपी को सत्ता से हटाना. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप तय है. लोकसभा में जो दल थे, वहीं विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन में रहेंगे.

ये भी पढ़ें-विक्रम लैंडर के साथ संचार स्थापित करना महत्वपूर्ण : अंतरिक्ष मामलों की जानकार

यादव ने कहा कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इसे लेकर कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में ही महागठबंधन झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगा. वहीं, सीएम कैंडिडेट होंगे. आरजेडी कितने सीटों पर लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जहां मजबूत होंगे वहीं, चुनाव लड़ेंगे. सीटों की संख्या पर फैसला महागठबंधन की बैठक में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details