नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मजबूती से लगे हुए हैं. लगातार चुनावी कार्यक्रम हो रहे हैं. आरजेडी को मजबूत बनाने की कोशिश लगातार कर की जा रही है. सदस्यता अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव भी झारखंड पहुंचे और सभी चीजों की समीक्षा की.
आरजेडी चुनाव प्रभारी ने तैयारियों पर दिया बयान, कहा- हेमंत सोरेन ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. महागठबंधन हेमंत सोरेन की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव
ये भी पढ़ें-विक्रम लैंडर के साथ संचार स्थापित करना महत्वपूर्ण : अंतरिक्ष मामलों की जानकार
यादव ने कहा कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इसे लेकर कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में ही महागठबंधन झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगा. वहीं, सीएम कैंडिडेट होंगे. आरजेडी कितने सीटों पर लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जहां मजबूत होंगे वहीं, चुनाव लड़ेंगे. सीटों की संख्या पर फैसला महागठबंधन की बैठक में होगा.