झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्रोजेक्ट भवन का होगा सुरक्षा ऑडिट, सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए बनाई गई टीम - Ranchi News

झारखंड सचिवालय (Jharkhand Secretariat) और प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा दुरुस्त की जाएगी. इसे लेकर डीजीपी के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है, जो सचिवालय और सीएम सुरक्षा के मामलों में दूसरे राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन करेगी. इसके साथ ही सुरक्षा ऑडिट (security audit ) कर खामियों को दूर किया जाएगा.

Jharkhand project building will have security audit
झारखंड प्रोजेक्ट भवन का होगा सुरक्षा ऑडिट

By

Published : Aug 5, 2021, 10:58 PM IST

रांचीः झारखंड सचिवालय (Jharkhand Secretariat) और प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा दुरुस्त करने के लिए कई बदलाव किए जाएंगे. इसे लेकर झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के आदेश पर सचिवालय और प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कमेटी गठन किया गया है. यह कमेटी प्रोजेक्ट भवन और सचिवालय का सुरक्षा ऑडिट (security audit ) करेगी. ऑडिट के अनुसार दोनों प्रमुख स्थलों की सुरक्षा और बेहतर की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः13 आईपीएस का तबादलाः बोकारो आईजी को हटाया, बदले गए चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग के एसपी

क्या है पूरा मामला

डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर सचिवालय की सुरक्षा दुरुस्त करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी सुरक्षा ऑडिट करेगी. इस कमेटी का नेतृव झारखंड जगुआर के डीआईजी अनूप बिरथरे कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, सिटी एसपी सौरभ व अन्य अधिकारियों को रखा गया है. टीम गठित होने के बाद प्रोजेक्ट भवन सचिवालय और सीएम सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी सूत्रों ने बताया कि टीम इन दोनों जगहों पर सुरक्षा की खामियां, सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने, पार्किंग, इंट्री जैसी चीजों को देख रही है. इसके रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे राज्यों से तुलना
सचिवालय और सीएम सुरक्षा के मामलों में दूसरे राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन भी टीम करेगी. हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ के सचिवालयों की सुरक्षा का अध्ययन कर तुलनात्मक सुधार किया जाएगा. इन राज्यों की बेहतर व्यवस्था को यहां लागू किया जाएगा.


सीएम को मिल चुकी है धमकी
हाल के दिनों में सीएम को दो बार विदेशी सरवर का इस्तेमाल कर धमकी मिल चुका है. सीएम को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा चौक-चौबंद की गई थी, लेकिन पुलिस मुख्यालय के स्तर से अब पूरे सचिवालय की सुरक्षा चाक-चौबंद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details