झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का किया आयोजन, शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि - झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस

रांची में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित की. इस दौरान पूरे राज्य में कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.

Jharkhand Pradesh Youth Congress organized 'Ek Diya sahido k Naam' program in Ranchi
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस

By

Published : Jan 8, 2021, 9:57 PM IST

रांची: कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पूरे राज्य में श्रद्धांजलि दी. रांची महानगर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस बट् के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के प्रांगण में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दीया जलाया गया.

स्वाभिमान और अन्नदाता के हक की लड़ाई

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने बताया कि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 6 मिनट के लिए एकत्रित होकर दीया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उन्होंने कहा कि किसान देश की आत्मा हैं, लेकिन मोदी सरकार किसानों की जायज मांग न मानकर अन्नदाता का अपमान कर रही है. उन्होंने युवा कांग्रेस प्रांतीय और सभी जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से शाम 6 बजे एकत्रित होने और स्वाभिमान और अन्नदाता के हक की लड़ाई लड़ते हुए शहीद किसानों को दीया जलाकर श्रद्धांजलि देने का आवाह्न किया.

ये भी पढ़ें-सर्दियों में खूब खाइए टमाटर, बारिश ने गिरा दिए रेट

प्रिंस बट् ने कहा कि युवा कांग्रेस देश के किसानों की लड़ाई में हर कदम साथ है. युवा कांग्रेस अन्नदाता को अकेला नहीं छोड़ सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के ग्रामीण मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details