रांची:कांग्रेस स्टेट हेड क्वॉर्टर(Congress State Head Quarter) में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि झारखंड के शहरी और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोविड से प्रभावित परिवारों का सर्वे किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी 1 जुलाई से 30 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी आउटरीच सर्वे अभियान चलाएगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 122 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत
कोरोना वॉरियर्स की सूची होगी तैयार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव(Congress President Dr. Rameshwar Oraon) ने इस संबंध में सभी कार्यकारी अध्यक्ष और जोनल कॉर्डिनेटर(zonal coordinator) को पत्र लिखकर आउटरीच अभियान को लेकर आवश्यक आधारभूत संरचना तैयार करने और सभी कोरोना योद्धाओं की सूची 30 जून तक तैयार करने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत सभी प्रखंडों में पार्टी के दस-दस कोरोना योद्धाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. प्रखंड अध्यक्षों और जिन प्रखंडों में फिलहाल अध्यक्ष नहीं हैं, वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाएगा. टीम के सदस्य 30 दिनों में से 20 दिन गांव-गांव और घर-घर जाकर आउटरीच अभियान के तहत परिवार के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. कोरोना योद्धा(corona warriors) प्रतिदिन 10 से 15 घरों का भ्रमण करेंगे और कम से कम 200 घरों में जाकर प्रश्नावली के मुताबिक अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे.