रांची: हिमचाल और गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों में जश्न का माहौल है. दोनों दलों के नेता जश्न मना रहे हैं. झारखंड में भी कांग्रेस और बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
ये भी पढ़ें-Assembly Elections Result: गुजरात में दिखा मोदी 'असर', पर हिमाचल रहा 'बेअसर'
बीजेपी कार्यालय में जश्न: गुजरात में रिकॉर्ड जीत दर्ज किए जाने की खुशी में भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मना. पीएम मोदी के चित्र को हाथों में लेकर जश्न (Celebration in BJP office) मनाने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ना केवल आतिशबाजी की बल्कि एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. ढोल नगाड़ों के साथ झूमते नाचते भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रही थी. कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मना रहे पूर्व स्पीकर और रांची विधायक सी पी सिंह ने कहा कि गुजरात में रेकॉर्ड जीत दर्ज होने से यह प्रमाणित हो गया कि वहां का विकास मॉडल पूरे देश में लागू हो सकता है. उन्होंने इस जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि एक बार फिर भाजपा ने प्रमाणित कर दिया है कि जनमत उसके साथ है. सीपी सिंह हालांकि हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर खुलकर बोलने से कतराते नजर आए.
भाजपा के बोकारो विधायक बिरंचि नारायण के आवास में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पटाखे फोड़ और मिठाई एक दूसरे को खिलाकर जश्न मनाया. बोकारो विधायक बिरंचि नारायण भी इस जीत के जश्न में शामिल रहे. विधायक ने कहा कि इस तरह की जीत आज तक गुजरात में कभी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में आज तक इतने विधायक एक दल के कभी जीतकर नहीं आए. जिस प्रकार से जीत हुई है देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और अधिक भरेगा.
कांग्रेस कार्यालय में जश्न: हिमाचल और गुजरात चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखी जा रही है. कांग्रेस एक और जहां हिमाचल चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित दिख रही है. वहीं, गुजरात चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस की ओर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और प्रधानमंत्री के द्वारा गुजरात में दिए गए समय को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. रांची कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी (Celebration in Congress office) की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मीडिया को एक बार हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम (Himachal Pradesh assembly election result) पर भी सवाल कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का कांग्रेस में सूपड़ा साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में किस तरह से प्रधानमंत्री प्रचार कर रहे थे मानो वह गुजरात के मुख्यमंत्री हो. ऐसे में अगर परिणाम गुजरात मे नहीं आता तो वह भी अच्छी बात नहीं है.
कांग्रेस कार्यालय में जश्न पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात मॉडल की बात करने वाले प्रधानमंत्री खुद गुजरात में जाकर 50 से अधिक सभाएं की लंबे-लंबे रोड शो किए. ऐसे में लग रहा था कि वे प्रधानमंत्री नहीं गुजरात के तहसीलदार हैं. वहां पर सरकारी मशीनरी दुरुपयोग किया गया. लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान थे, लेकिन उसके बावजूद अपनी पूरी शक्ति लगाकर इस तरह का परिणाम हासिल करने का काम किया है.
गिरिडीह में कांग्रेस का जुलूस: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का जश्न गिरिडीह में भी मनाया गया. यहां कांग्रेसियों ने विजय जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी की. इससे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में नव मनोनीत जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. यहां पर दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई हैउसपर वे खरा उतरेंगे. यह भी कहा कि जिला संगठन को मजबूती देना उनकी पहली प्राथमिकता है. पुराने नेताओं को भी पूरा सम्मान दिया जाएगा जिससे संगठन और भी धारदार होगा.
जेएमएम की प्रतिक्रिया: गुजरात में प्रचंड बहुमत के बावजूद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधानसभा में सचेतक सह पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि भले ही गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस वर्ष पिछले चुनाव से बेहतर रहा हो परंतु देश के अन्य हिस्सों में हुए उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश के नतीजे यह बताते हैं कि भाजपा का प्रदर्शन फीका ही रहा है. मथुरा महतो ने कहा कि चुनावी नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी, जनता से किये वादे पूरा नहीं करती तो देश के अन्य हिस्सों की तरह गुजरात की जनता भी आनेवाले दिनों में वोट के माध्यम से उन्हें नकार देगी.