रांची: नए साल 2021 से झारखंड के थानों में तैनात थानेदार से सिपाही स्तर के पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
जानकारी देते डीजीपी एमवी राव सभी पुलिसवालों से हो रही सीधी बात डीजीपी ने कहा कि हाल के दिनों में राज्यभर के थानेदारों और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों से सीधी बातचीत की जा रही है. फरवरी तक राज्य के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों से सीधी बात हो जाएगी. थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से हुई बातचीत से मिले फीडबैक के आधार पर यह कदम उठाया जा रहा, ताकि पुलिसकर्मी अपने परिवार को भी वक्त दे पाएं. पुलिस मुख्यालय के साप्ताहिक अवकाश के फैसले के बाद राज्य के 500 थानों में तैनात 5 हजार जूनियर अफसरों समेत तकरीबन 15 हजार सिपाही-हवलदार लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें-धर्मेगौड़ा की मौत की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच हो : ओम बिरला
विशेषज्ञों की भी ली जा रही है मदद
डीजीपी के अनुसार, नए साल में पुलिसिंग में कई बदलाव होंगे. राज्य पुलिस की ओर से पुलिसकर्मियों की स्किल बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. पुलिस के वर्किंग और लिविंग कंडीशन पर ध्यान दिया जा रहा है. अपराध की वारदातों के बाद अब नए तरीके से काम किया जा रहा है. पुलिस केस के अनुसंधान के साथ-साथ अब यह भी जांच की जा रही है कि घटना को रोका जा सकता था या नहीं. घटना को रोकने के पहलुओं पर विचार कर कार्रवाई भी की जा रही है. इससे पुलिस अफसरों में जिम्मेदारी का भाव बढ़ा है.
कोरोना काल की उपलब्धियां गिनायी
डीजीपी एमवी राव ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पुलिस ने वॉरियर की तरह काम किया. पुलिस की ओर से 40 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया गया. लॉकडाउन के वक्त अकेले रहने वाले बुजुर्गों तक पुलिस दवा भी पहुंचाती थी. लॉकडाउन में आने वाली हर परेशानियों का पुलिस ने डटकर मुकाबला किया. डीजीपी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करते हुए जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी जल्द ही बड़ी कवायद की जाएगी.