झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिप्टो फ्रॉड और चाइनीज लोन ऐप के खिलाफ बड़ी लड़ाई की तैयारी, I4C के साथ मिलकर होगा वार! - झारखंड में साइबर क्राइम

झारखंड में साइबर क्राइम कोई नयी बात नहीं है. इस दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अब क्रिप्टो फ्रॉड और चाइनीज लोन ऐप पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पांच राज्यों समेत झारखंड के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. Action against crypto fraud and Chinese loan apps.

Jharkhand police officers training for action against crypto fraud and Chinese loan apps
क्रिप्टो फ्राड और चाइनीज लोन ऐप पर कार्रवाई के लिए झारखंड के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 2:14 PM IST

क्रिप्टो फ्रॉड और चाइनीज लोन ऐप के खिलाफ कार्रवाई पर सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता से ईटीवी भारत की खास बातचीत

रांचीः क्रिप्टो और चाइनीज लोन ऐप जरिए ठगी के मामले देश भर से सामने आ रहे हैं. विडंबना ये है कि आज भी 95 प्रतिशत लोग क्रिप्टो क्या है, इसमें निवेश कैसे किया जाता है यह जानते ही नहीं हैं. लेकिन वे लालच में आकर निवेश कर देते हैं और कभी-कभी बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी खुद को अपग्रेड कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग क्रिप्टो और चाइनीज ऐप को लेकर पांच राज्य के अफसर ट्रेंड किए जा रहे हैं. क्रिप्टो और चाइनीज ऐप के जरिए किस तरह से फ्रॉड किए जा रहे हैं. क्रिप्टो भारत में लीगल है या नहीं. इन सभी मामलों को लेकर सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ विस्तार से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड, आईसी 4 ने किया आगाह, पुलिस जुटी ट्रेनिंग में

अफसरों का ट्रेंड होना जरूरीः सीआईडी डीजी ने बताया कि झारखंड सीआईडी के द्वारा क्रिप्टो और चाइनीज ऐप के जरिए ठगी के मामलों से निपटने के लिए पांच राज्यों के पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार क्रिप्टो और चीनी लोन ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है और सबसे अहम बात यह है कि ठगी के पैसे देश से बाहर जा रहे हैं. करोड़ों रुपये के फ्रॉड देश भर में क्रिप्टो और चाइनीज ऐप के जरिये किए जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि पुलिस अफसर भी ऐसे मामलों में जांच में दक्ष हों.

पुलिस अफसरों को ट्रेंड करने के लिए इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के अधिकारियो और बैंगलुरु की दो आईटी कंपनी से एक्सपर्ट्स को रांची बुलाया गया है. बेंगलुरु की कंपनी के द्वारा क्रिप्टो के लिए साइबर टूल्स डेवलप किया है. पुलिस अफसरों को क्रिप्टो में कैसे मनी मूव करता है, क्रिप्टो का ईको सिस्टम कैसे काम करता है, क्रिप्टो का डिजिटल फुटप्रिंट कैसे निकालें, इन मामलों की जानकारी दी जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इस बार की ट्रेनिंग में 47 असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भी भाग ले रहे हैं.

क्रिप्टो क्या है, समझने की जरूरतः सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार क्रिप्टो एक तरह का डिजिटल शेयर है लेकिन इसे रिजर्व बैंक की मान्यता नहीं है. भारत सरकार ने क्रिप्टो पर टैक्स लगा दिया है तो यह भी ग्रे एरिया में आ गया है. इसको आप लीगल भी नहीं कह सकते और न ही अवैध है. चूंकि अभी तक क्रिप्टो का ईको सिस्टम चालू नहीं हुआ है इसलिए इसमें ठगी हो रही है.

एक करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तारः सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के यह भी बताया कि सीआईडी की टीम को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. झारखंड में क्रिप्टो के जरिये एक करोड़ को ठगी करने वाले शख्स को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया, आरोपी ताइवान में छुपा हुआ था.

Last Updated : Nov 7, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details