रांचीः क्रिप्टो और चाइनीज लोन ऐप जरिए ठगी के मामले देश भर से सामने आ रहे हैं. विडंबना ये है कि आज भी 95 प्रतिशत लोग क्रिप्टो क्या है, इसमें निवेश कैसे किया जाता है यह जानते ही नहीं हैं. लेकिन वे लालच में आकर निवेश कर देते हैं और कभी-कभी बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी खुद को अपग्रेड कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग क्रिप्टो और चाइनीज ऐप को लेकर पांच राज्य के अफसर ट्रेंड किए जा रहे हैं. क्रिप्टो और चाइनीज ऐप के जरिए किस तरह से फ्रॉड किए जा रहे हैं. क्रिप्टो भारत में लीगल है या नहीं. इन सभी मामलों को लेकर सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ विस्तार से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड, आईसी 4 ने किया आगाह, पुलिस जुटी ट्रेनिंग में
अफसरों का ट्रेंड होना जरूरीः सीआईडी डीजी ने बताया कि झारखंड सीआईडी के द्वारा क्रिप्टो और चाइनीज ऐप के जरिए ठगी के मामलों से निपटने के लिए पांच राज्यों के पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार क्रिप्टो और चीनी लोन ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है और सबसे अहम बात यह है कि ठगी के पैसे देश से बाहर जा रहे हैं. करोड़ों रुपये के फ्रॉड देश भर में क्रिप्टो और चाइनीज ऐप के जरिये किए जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि पुलिस अफसर भी ऐसे मामलों में जांच में दक्ष हों.