छठ महापर्व का आज पहला अर्घ्य
आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. छठ महापर्व में संध्याकालीन अर्घ्य का विशेष महत्व है. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए संध्या अर्घ्य देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है.
राजधानी रांची के ट्रैफिक रूट में परिवर्तन
महापर्व छठ को लेकर बुधवार और गुरुवार दोनों दिन राजधानी में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इस दौरान रांची में बड़ी गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 11 नवंबर को रात दो बजे से रात 11 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी.
आज क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की मेजबानी करेगा भारत
भारत आज अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की मेजबानी करेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस के आरोप का खुलासा करेंगे नवाब मलिक
मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस आरोप का खुलासा आज नवाब मलिक करेंगे.