झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पार्ट 2 की शुरुआत.कोविड-19 संक्रमण मामले की सुनवाई. पाकुड़ में विशेष जांच अभियान. विधायक करेंगे प्लाज्मा एप लॉन्च. बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग. झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

jharkhand news today of 29th april
29 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Apr 29, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 7:48 AM IST

  • स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पार्ट 2 की शुरुआत

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पार्ट 2 की शुरुआत गुरुवार से हो रही है.इस दौरान सरकार के गाइडलाइन के तहत तीन बजे के बाद आवश्यक सेवा को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

29 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • कोविड-19 संक्रमण मामले की सुनवाई

कोविड-19 संक्रमण के मामले में हाई कोर्ट द्वारा लिए गए स्वत: संज्ञान याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एस.एन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • पाकुड़ में विशेष जांच अभियान

पाकुड़ में आज से कोरोना को लेकर चलेगा विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. सभी प्रखंडों में यह अभियान चलाया जाएगा. जांच के लिए लोगों का सैंपल लिया जाएगा.

  • विधायक करेंगे प्लाज्मा एप लॉन्च

जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी प्लाज्मा एप लॉन्च करेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए यह एप होगा. इस एप की सहायता से कोरोना मरीजों को प्लाज्मा पाने में मदद मिलेगी.

  • बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आज आखिरी चरण की वोटिंग है. 8वें और अंतिम चरण में 84 लाख से ज्यादा वोटर्स वोटिंग करेंगे. आखिरी चरण में 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा मामले की दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई

नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद पुलिस कैंपस के अंदर आयी थी और प्रदर्शनकारियों की पिटाई की थी.

  • आइपीएल में आज होगा डबल धमाल

आइपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला देल्ही कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.

Last Updated : Apr 29, 2021, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details