झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में...
झारखंड विधानसभा में बजट सत्र
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू. पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्म का होगा अभिभाषण. सत्र हंगामेदार होने के आसार. विपक्ष ने सरकार को घेरने की है पूरी तैयारी. 23 मार्च तक चलेगा सत्र.
26 फरवरी से 23 मार्च तक रैली या प्रदर्शन पर प्रतिबंध
झारखंड विधानसभा के आसपास बजट सत्र के दौरान 26 फरवरी से 23 मार्च तक किसी भी रैली और और पर प्रतिबंध. डीसी और एसएसपी ने जारी किए संयुक्त आदेश. उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस आज कई जिलों में जुलूस निकालकर करेगी विरोध प्रदर्शन. केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे नारेबाजी. महंगाई पर लगाम लगाने की करेंगे मांग.
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई
लालू प्रसाद यादव की जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में याचिका को किया गया है सूचीबद्ध. लालू समर्थकों की सुनवाई पर नजर.
झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले में सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण में हो रही देरी पर अदालत नाराज. आज होगी सुनवाई. कोर्ट ने सरकार को कहा है पहले ही नए भवन के निर्माण में हो चुकी है काफी देरी, जल्द कराएं निर्माण कार्य पूरा.
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स करेगा भारत बंद
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने जीएसटी के प्रावधानों में समीक्षा की मांग को लेकर आज बुलाया है भारत बंद. कई जगहों पर देखने को मिल सकता है असर. रांची गुड्स एसोसिएशन भी देगा साथ.
खेलो इंडिया विंटर्स गेम शुरू
श्रीनगर के गुलबर्ग में आज से खेलो इंडिया विंटर्स गेम शुरू. कई जगहों से पहुंचेंगे खिलाड़ी. प्रतिभावन खिलाड़ियों के लिए बेहतर मौका.
सीएम अरविंद केजरिवाल का गुजरात दौरा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज जाएंगे गुजरात. सूरत में करेंगे रोड शो. निकाय चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन हैं खुश. जनता को देंगे धन्यवाद.
बीजेपी दफ्तर में मनाई जाएगी संत शिरोमण रविदास की जंयती
पटना में बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में संत शिरोमणि रवि दास की मनाई जाएगी जयंती. कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव रहेंगे मौजूद.
12वें माघ पूजा का आयोजन
वेणुवन विहार में आज से 12वें माघ पूजा का आयोजन. तैयारी कर ली गई है पूरी. वेणुवन विहार के मेन गेट के आगे बनाया गया है तोरण द्वार.