झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
पूरे देश में आज मनाया जाएगा मतदाता दिवस. चुनाव आयोग मतदाताओं को देगा गिफ्ट. देश में डिजिटल वोटर कार्ड किया जाएगा लॉन्च.
सीएम हेमंत आज जाएंगे दुमका
साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत. आज साहिबगंज से जाएंगे दुमका. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में करेंगे ध्वजारोहण. गणतंत्र दिवस पर परेड का करेंगे निरीक्षण.
जेएमएम के प्रमंडलीय समिति की बैठक
दुमका में आज जेएमएम के प्रमंडलीय समिति की बैठक. सीएम हेमंत समेत संथाल परगना के सभी सांसद, मंत्री, विधायक, केंद्रीय समिति के पदाधिकारी लेंगे हिस्सा. कई मुद्दों पर होगी चर्चा.
कई अधिकारियों को राज्यपाल करेंगी सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झारखंड के कई डीसी समेत अन्य पदाधिकारी होंगे सम्मानित. अपने-अपने क्षेत्र में वोटर्स के बीच जागरूकता फैलाने और निर्वाचन कार्य में अहम योगदान के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिलेगा सम्मान.
जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
जमशेदपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रविन्द्र भवन साक्ची में आयोजित होगा जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम. मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक.
मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
गुमला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आईटीडीए भवन परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन. मतदान करने का लिया जाएगा संकल्प. मतदाताओं को अपने सबसे बड़े अधिकार का उपयोग करने के लिए किया जाएगा जागरूक.
उपायुक्त करेंगे परेड का निरीक्षण
साहिबगंज में गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्त परेड का करेंगे निरीक्षण, कई अधिकारी रहेंगे मौजूद. सिदो कान्हू स्टेडिम में 26 जनवरी को होगा सरकारी कार्यक्रम का आयोजन.
इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
रांची स्मार्ट सिटी में निवेश और प्लॉट नीलामी के लिए आज टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन. झारखंड के निवेशकों को मिलेगा सुनहरा अवसर. 656 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना के साथ शहर के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है.
राजद की बैठक
प्रदेश राजद के विस्तार को लेकर रांची स्थित पार्टी कार्यालय में होगी बैठक. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में होगी बैठक. राधा कृष्ण किशोर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी.
स्कूल से निकाले गए बच्चों के मामले पर सुनवाई
हजारीबाग संत जेवियर स्कूल से निकाले गए बच्चों के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई. चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई के लिए याचिका को किया गया सूचीबद्ध.